IMA पासिंग आउट परेड: देश को मिलेंगे 456 नए सैन्य अधिकारी, 35 विदेशी कैडेट भी होंगे शामिल
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) का नाम देश-विदेश की सेनाओं को अब तक 66,119 युवा सैन्य अधिकारी प्रदान करने का गौरव हासिल कर चुका है, जिसमें मित्र देशों को दिए गए 2,988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। आज (शनिवार) आईएमए से पास आउट होकर 456 युवा अधिकारी भारतीय सेना में शामिल होंगे, वहीं 35 मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी अपनी-अपनी सेनाओं के लिए कमीशन प्राप्त करेंगे।
ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड (पीओपी) की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल लेंगे। पीओपी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अकादमी परिसर में सेना के सशस्त्र जवान तैनात हैं, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा देहरादून पुलिस संभाल रही है। परेड के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पंडितवाड़ी से प्रेमनगर तक का क्षेत्र जीरो जोन घोषित रहेगा।
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी देगी उत्तराखंड सरकार
मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिसमें “परेड के कलर पार्टी” और “केन ऑर्डलीज” को सम्मानित किया जाएगा। वे “रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट” और “तलवार” भी प्रदान करेंगे। इसके उपरांत, जनरल सिग्देल नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों से बातचीत करेंगे।