Health

अगर आप भी सर्दियों में अपने वजन को करना चाहते हैं कम तो, यह कुछ Drinks कर सकती हैं आपकी मदद

यह तो आप सभी जानते हैं कि सर्दियों का मौसम आ चुका है और हम सभी रजाई में बैठकर, गर्म-गर्म चीजें खाना चाहते हैं। सर्दियों में हमारा न तो ज्यादा कहीं जाने का मन करता है, न ही Exercise करने का मन करता है। इस वजह से वजन बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है, जो आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। हालांकि, वजन कम करने में कुछ Drinks आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन Drinks की मदद से सर्दियों में वजन कम किया जा सकता है।

चुकंदर का जूस
बताया जा रहा है कि लाल रंग की यह सब्जी, सेहत के गुणों का खजाना है। रोज इसका जूस पीने से वजन कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इसमें फाइबर पाया जाता है, जो फैट कम करने के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही, यह खाने को पचाने में और Blood Pressure को मैनेज करने में भी सहायता करता है। चुकंदर का जूस घर पर बनाकर पीना ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि बाहर से खरीदे हुए जूस में शुगर होता है, जो वजन बढ़ा सकता है।

गाजर का जूस
इसी के साथ सर्दियों में गाजर का हल्वा, तो हम खूब खाते हैं। अब उस हल्वे से बढ़े वजन को कम करने के लिए, गाजर का जूस पीजिए। गाजर में फाइबर पाया जाता है, जो वजन कम करता है। इसके अलावा, इसमें कई विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो सेहत को अन्य कई फायदे ,जैसे- ब्लड प्रेशर कम करना, आंखों की रोशनी बढ़ाना, इंफ्लेमेशन कम करना और फ्री रेडिकल डैमेज से बचाव में भी फायदेमंद होता है।

अदरक की चाय
वहीं,अपनी चाय में अदरक मिलाकर तो पीते हैं हम ताकि स्वाद बढ़े। लेकिन, क्या आपको पता है, अदरक की चाय बनाकर पीने से आपकी सेहत को कितने फायदे मिल सकते हैं। इसे बनाने के लिए पानी में अदरक को काटकर उबाल लें और उसमें शहद मिलाकर पीएं। अदरक आपके मेटाबॉलिज्म को तेज बनाता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, यह कब्ज और ब्लोटिंग से राहत दिलाने में भी मदद करता है।

Green Tea
आपको बता दें कि Green Tea आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और साथ ही इससे त्वचा भी बेहतर बनती है। इसके अन्य लाभ भी हैं, जैसे- Blood Pressure कम करने और दिल की बीमारियों से बचाने में फायदेमंद होता है। एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर इस Drink से कैलोरी भी जल्दी बर्न होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *