अगर आप भी Rishikesh जाना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान, होटल और कैंप हुए फुल, जानिए क्या है हाल।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटन सीजन में Rishikesh आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। Weekend पर ही नहीं आम दिनों में भी यहां पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ रही है।लोग गंगा की लहरों पर राफ्टिंग करने और कैंप के रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए Rishikesh पहुंच रहे हैं। जून महीने के आखिरी Weekend पर भी यहां पर्यटकों की खूब भीड़ रहेगी। Weekend से एक दिन पहले ही Rishikesh के सभी होटल और कैंप में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। यूपी, हरियाणा और दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों के पर्यटक यहां पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार को भी गंगा घाटी पर्यटकों से गुलजार नजर आई। लोगों ने राफ्टिंग का मजा लिया।
यह तो आप सभी जानते हैं कि 1 जुलाई से बच्चों के स्कूल भी खुलने वाले हैं। ऐसे में पर्यटक बच्चों संग जून के आखिरी Weekend में मौज-मस्ती करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते। यही वजह है कि तपोवन से लेकर शिवपुरी और लक्ष्मणझूला तक सभी कैंप, होटल और रिजॉर्ट में एडवांस में बुकिंग हो चुकी है। चार दिन पहले से ही मुनिकीरेती, तपोवन, Rishikesh और लक्ष्मणझूला के होटल लॉज और कैंप की ऑनलाइन बुकिंग आनी शुरू हो गई थी।
वहीं, Weekend पर होटलों में बुकिंग फुल हो चुकी है। 3 जुलाई तक Rishikesh पर्यटकों से गुलजार रहेगा। इस दौरान लोगों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं,उत्तराखंड के हिल स्टेशन इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं। तपती गर्मी में लोग राहत पाने के लिए नैनीताल-मसूरी जैसे शहरों का रुख कर रहे हैं।
आपको बता दें कि टिहरी में भी लोग बड़ी संख्या में बोटिंग करने पहुंच रहे हैं। इससे पहाड़ी शहरों में भीड़-भाड़ नजर आ रही है। मसूरी, Rishikesh के अलावा कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है। वहीं,पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं