आप भी Haridwar जाना चाहते हैं तो पहले पढ़ लीजिए यह खबर, 17 जुलाई तक हुई भारी वाहनों की No Entry , यहां देखिए पूरा Traffic Plan
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के Haridwar में कांवड़ यात्रा के आगमन के साथ ही DGP अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़े आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा है।अ कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। नौ से 17 जुलाई तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अलग-अलग डेट में यातायात प्लान की व्यवस्था लगातार बदलती रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। आगे पढ़िए और जान लीजिए रूट प्लान।
वहीं, Haridwar में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए Haridwar भेजा जाएगा। वहीं पंजाब और सहारनपुर से Haridwar जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक से नंगला इमरती सर्विस लेन से भेजकर लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।देहरादून और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबंद गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो में भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि नजीबाबाद और कुमाऊं की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर, बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से कुमाऊं क्षेत्र में भेजा जाएगा। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले सभी वाहनों को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक से भगवानपुर एनएच-344 से मंडावर और मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्र में भेजा जाएगा। कांवड़ यात्रा तक हरिद्वार में जबरदस्त भीड़ रहेगी। ऐसे में पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने की अपील की है