अगर मांगलिक हो तो बोलो, बारात हम खुद लाएंगे..’, लड़की का वीडियो हुआ वायरल, टूट पड़े शादी के लिए लोग!
कहा जाता है कि मांगलिक लोगों का विवाह बड़ी कठिनाई से होती है. अगर लड़का या लड़की मांगलिक हैं, तो उनकी शादी भी किसी दूसरे मांगलिक से ही करवानी पड़ेगी, वर्ना उनकी जिंदगी i है तो लड़की को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में परिवार के लोग कुंडली दिखवाकर ही किसी मांगलिक का विवाह दूसरे मांगलिक से करवाते हैं. ऐसी ही एक मांगलिक लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने लिखा है कि यदि मांगलिक हो तो बोलो, बारात हम स्वयं लाएंगे.
लड़की का नाम जूही सिंह हैं, जो इंस्टाग्राम पर @juhiparasher नाम से मौजूद है. मांगलिक की शादी, क्या गैर मांगलिक से हो सकती है? वीडियो पोस्ट करते हुए जूही ने लिखा है क्या ये समाज अपना पाएगा? पेशे से खुद को लड़की स्वयं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बतलाती है, जो बिहार की रहने वाली है. जैसे ही इस वीडियो को जूही द्वारा शेयर किया, वो तेजी से वायरल हो गया. अब तक 11 लाख से अधिक बार इसे देखा जा चुका है, वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. इसे लाइक हजारों लोगों द्वारा किया गया है
ये भी पढ़ें –पटना के होटल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत व कई झुलसे गए। जाने पूरा मामला क्या हुआ था
,