इंतजार हुआ समाप्त: मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से मिली राहत… नैनीताल, देहरादून समेत इन जिलों में हुई भारी बारिश
पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान प्रदेश के कई जिलों को बुधवार को हुई बारिश से बड़ी राहत मिली। अल्मोड़ा, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून के कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई।
तेज बौछारों से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन अंधड़ के कारण पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने से परेशानियाँ भी बढ़ गईं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेड़ गिरने से एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। वहीं, तराई-भाबर क्षेत्र में लोग बुधवार को भी गर्मी से जूझते रहे। रुद्रपुर और हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया।
ऑलवेदर सड़क बंद होने के कारण धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, अल्मोड़ा और टनकपुर जाने वाले सैकड़ों वाहन फंसे रहे। बारिश के बाद नदियों और गाड़-गधेरों का जलस्तर बढ़ गया है। लोहाघाट और चंपावत के घाट क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
इसे भी पढ़े : Uttarakhand: अवैध खनन रोकने के लिए लागू होगे सर्विलांस सिस्टम , MDTSS से होंगे 40 चेक लैस
घाट पनार मोटर मार्ग मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गया है। बुधवार को बाड़ेछीना में लखुडियार के पास एक बड़ा पेड़ अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया। इससे पर्यटक, यात्री और वाहन चालक फंसे रहे, और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया और यातायात को बहाल किया।