हरिद्वार: आश्रम में घुसा गुलदार, साधुओं ने दिखाई सतर्कता, वन विभाग की रेस्क्यू टीम सक्रिय
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र स्थित एक आश्रम में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक गुलदार आश्रम में घुस आया। आश्रम के साधकों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गुलदार को एक कमरे में बंद कर दिया। यह घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। घटना मानव कल्याण आश्रम की है, जो जगतगुरू आश्रम के सामने स्थित है।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: नए साल पर एक सप्ताह तक होटल और रेस्टोरेंट रहेंगे 24 घंटे खुले, सीएम धामी का निर्देश
फिलहाल, आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू करने की कोशिशों में जुटी हुई है। गुलदार को बेहोश करने के लिए वन विभाग के डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद है। ट्रेंकुलाइज करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद गाइडलाइंस का पालन करते हुए गुलदार को सुरक्षित जंगल में छोड़े जाने की योजना है।