दून पुलिस का कड़ा रुख: सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी और नशे में वाहन चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत विगत 04 माह के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 4453 व्यक्तियों को थाने लाया गया, जिनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 15,43,750/- रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
यह भी पढ़ें :नए साल का जश्न: नैनीताल में उमड़ी भीड़, होटल हुए पूरी तरह से बुक; तस्वीरें देखें
इसके अतिरिक्त रात्रि चेकिंग के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 1314 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी वाहनों को सीज किया गया।