सोनभद्र: घरेलू विवाद के चलते महिला ने बेटियों को कुएं में डालकर खुद को बचाया, दोनों की मौत
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी दो बेटियों को लेकर कुएं में छलांग लगा दी। पानी की उछाल से वह खुद तो बाहर आ गई, लेकिन दोनों बेटियों की डूबने से मौत हो गई।
घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लीलवाही गांव की है। सोमवार की रात को, घर में विवाद के बाद अरुणा नामक महिला अपनी 4 वर्षीय बेटी रीता और 10 माह की बच्ची को लेकर कुएं पर गई और वहां कूद गई। पानी के उछाल से वह कुएं के किनारे पर चढ़ गई, लेकिन बेटियों के हाथ छूट गए और वे डूब गईं।
यह भी पढ़ें:– बसपा की बैठक में मायावती फिर बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष, आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी
घटना के बाद, अरुणा घर लौट आई और जब पति ने बेटियों के बारे में पूछा, तो उसने पहले टालमटोल किया। अंततः उसने सच बताया और खुद को फांसी लगाने की कोशिश की। परिवारवालों ने उसे बचाया और फिर कुएं की ओर दौड़े। काफी प्रयासों के बाद, रीता का शव बाहर निकाला गया और छोटी बेटी का शव अगले दिन कुएं को खाली करने के बाद मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।