उत्तराखंड

HMPV Virus: दून अस्पताल ने उठाए एहतियाती कदम, स्वास्थ्य महानिदेशालय के आदेश पर बुलाई आपात बैठक

ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशालय के निर्देश पर दून अस्पताल ने त्वरित कदम उठाए हैं। इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने बताया कि मौसमी इन्फ्लुएंजा और एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में पहले से ही आठ बेड का आईसीयू आइसोलेशन वार्ड स्थापित है। बैठक में वायरस संक्रमण से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस, जिसकी पहचान 2001 में हुई थी, मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू के समान होते हैं और यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों के लिए यह अधिक जोखिम भरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें :रोडवेज बस ने मचाया कहर: हाईवे पर हादसा, दो की मौत, यातायात प्रभावित

यह वायरस खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है, जिससे इसकी रोकथाम में सावधानी और सतर्कता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *