हिमाचल: सरकारी स्कूलों के 2400 वोकेशनल शिक्षक कल से हड़ताल पर, जानें क्या है कारण
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सोमवार से वोकेशनल शिक्षा बाधित हो जाएगी, क्योंकि 2400 व्यावसायिक शिक्षक वेतन और एरियर न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया और शिमला के अध्यक्ष धीरज शर्मा ने बताया कि कंपनियों के अनुचित रवैये के कारण शिक्षक परेशान हैं। सरकार द्वारा 20 अक्टूबर तक एरियर देने के निर्देशों के बावजूद दो कंपनियों ने अभी तक एरियर जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें :124 साल में सबसे गर्म अक्तूबर की रातें, नवंबर के मध्य में मिलेगी राहत
व्यावसायिक शिक्षक संघ का आरोप है कि निजी कंपनियां सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रही हैं और शिक्षकों का वेतन मनमाने तरीके से दे रही हैं।