हिमाचल के किसानों को अनुदानित बीजों का लाभ, सरकार करेगी 23.60 करोड़ रुपये का निवेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2023-24 में कृषि अनुदान योजना के तहत लगभग 60 हजार किसानों को बीज आवंटित किया। विभिन्न फसलों के लिए कृषि विभाग द्वारा आधार बीज का उत्पादन किया जा रहा है। सरकार ने किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने के लिए 23.60 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है। इस योजना में अनाज, दाल, तिलहन, चारा, आलू, अदरक और हल्दी जैसे प्रमुख फसलों के बीजों पर अनुदान दिया जाएगा। कृषि विभाग 17 हजार क्विंटल बीज तैयार करवा रहा है, ताकि किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार बीज उपलब्ध हो सके।
कृषि लागत को कम करने के लिए खाद पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने 2 करोड़ 77 लाख रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि अनाज, दाल, तिलहन, और चारा फसलों के बीजों पर 50% अनुदान और आलू, अदरक, तथा हल्दी के बीजों पर 25% अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, खाद्य आपूर्ति निगम ने मक्की की खरीद शुरू की है और किसानों को इसके भुगतान का प्रावधान ऑफलाइन रखा गया है। मक्की बेचने के लिए किसान खरीद केंद्रों में पंजीकरण करवा सकते हैं। कांगड़ा जिले में मक्की की खरीद पहले ही शुरू हो चुकी है, जिसमें नगरोटा-बगवां, ढलियारा और फतेहपुर के खरीद केंद्रों में कुल 135.68 क्विंटल मक्की की खरीद की गई है। चंबा जिले में 18 नवंबर से मक्की की खरीद प्रारंभ होगी, और पूरे प्रदेश में कुल 24 खरीद केंद्रों की स्थापना की गई है।