यहां दो भाई-बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे, दोनों को हायर सेंटर किया रेफर।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि देहरादून के सेलाकुई में बड़ा हादसा हो गया। यहां पर दो भाई -बहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों हादसे के समय पतंग उड़ा रहे थे उड़ते-उड़ते पतंग हाईटेंशन लाइन पर चली गई। डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे, इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों बुरी तरह झुलस गए।
वहीं,इस धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंच गए। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा बीती शनिवार को हुआ। यहां 9 वर्षीय सोनिया और 6 वर्षीय मयंक पुत्र मनोज निवासी बायाखाला किराए के मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। पतंग बिजली के तारों में फंस गई।
आपको बता दें दोनों भाई बहन डंडे की मदद से बिजली की लाइन से पतंग निकालने लगे, इस दौरान तेज धमाका हुआ और दोनों झुलस गए। इस धमाके की आवाज सुनकर लोग छत पर पहुंचे। इस हादसे में आनन-फ़ानन में दोनों को सेलाकुई स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं, यहां से चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में मयंक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।