उत्तराखंड

यहां टीचर ने हैवानियत दिखाते हुए एक बच्चे के साथ करी जमकर मारपीट, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक टीचर ने हैवानियत दिखाते हुए एक बच्चे के साथ में जमकर मारपीट कर दी बच्चों का कसूर केवल इतना था कि वह स्कूल में स्कूल के लोगो की सॉक्स पहनकर नहीं गया था। बस इतनी सी गलती पर उसके Teacher ने उसको जमकर मारा और उसके साथ में जानवर जैसा बर्ताव किया। इतना ही नहीं जब इस बात की शिकायत Principal से की तो स्कूल से बाहर करने की धमकी दे दी। वहीं,बच्चे के परिवार वालों ने इसकी शिकायत जिले के DM से कर दी। स्कूल प्रबंधन को ये बात बुरी लगी और केस वापस लेने के लिए बच्चे और परिजनों को धमकी दी जाने लगी।

इतना ही नहीं Principal ने सीधा कहा कि शिकायत वापस ले लो नहीं तो बच्चे के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। Principal ने धमकी देते हुए कहा कि शिकायत वापस नहीं ली तो बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा और टीसी काट दी जाएगी। बच्चे के पिता ने पूरी घटना की वीडियो बना ली। इस मामले में DM ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दे दिए हैं।

प्राप्त हुई सुचना के मुताबिक, ये पूरा मामला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का है। यहां क्लास 7वीं में पढ़ने वाले मासूम अंगद रस्तोगी की सरेआम असेंबली में Teacher ने पिटाई कर दी। बच्चे का गुनाह बस इतना सा था कि वो मोजे पैर में डाले थे, उसने स्कूल के नाम की मुहर नहीं लगी थी। फिर क्या था Teacher ने दनादन पिटाई कर दी। इस बात की जानकारी जब घर वालों को पता चला कि उनके बेटे को इतनी सी बात पर इस कदर पीटा है, तो वो भागते हुए सीधा स्कूल पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को वहीं पर दबाने के लिए बोल दिया। जिसपर उन्होंने DM से स्कूल के विरुद्ध शिकायत कर दी।

आपको बता दें कि स्कूल ने उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। मामले पर जानकारी देते हुए DM उदय राज सिंह ने कहा कि उनके पास बच्चे की बेरहमी से पिटाई की शिकायत आई है। फिलहाल, शिकायत की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं, अगर स्कूल और आरोपी शिक्षक के ऊपर लगे हुए आरोप सत्य साबित होते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *