यहां घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डसा, दोनों कि हालत नाज़ुक,सूचना मिलने पर वन रेंज के कर्मचारी पहुंचे सांप को पकड़ने ।
डोईवाला: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डस लिया जी हां बता दें कि परिवारजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से परिवार के लोग सहमे हुए हैं। नगर पालिका की पंचवटी कालोनी में अपराह्न चार बजे अरविंद पांचाल की साढे़ चार वर्षीय बेटी आशी और तीन साल का बेटा शिवांश घर में सो रहे थे।
वहीं, इसी बीच जहरीला सांप घर में घुस आया। सांप ने आशी और उसके भाई शिवांश को काट लिया। परिवारजन दोनों को हिमालयन अस्पताल लेकर गए। वहां उनका उपचार चल रहा है। परिवारजनों की सूचना पर लच्छीवाला वन रेंज के कर्मचारी सांप को पकड़ने पहुंचे।
आपको बता दें कि कर्मचारियों ने सांप काे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का था। घटना के बाद अरविंद पांचाल हर्रावाला में काम कर रहे थे। बच्चों को सांप के डसने की सूचना मिलते ही घर पहुंचे। वहीं, दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।