यहां Online Fraud हैकर ने लगा दिया 9.66 लाख का चूना, आप भी कभी न करें यह गलतियां।
Online Fraud Safety: यह तो आप सभी जानते हैं कि बढ़ती तकनीक के साथ Online fraud के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को चपत लगाने के लिए हैकर्स नया-नया जुगाड़ तलाश करते हैं. कई हैकर्स वीडियो लाइक करने का झांसा देकर पैसे वसूलते हैं तो कोई टेलीग्राम ग्रुप में ऐड करके पैसे ऐंठता है. इसी बीच हाल ही में एक नए तरह का मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक शक्स को 9.66 लाख रुपये की चपत लगा दी.
बताया जा रहा है कि यह मामला नागपुर का है, यहां पीड़ित के साथ बड़ा धोका हो गया है. जानकारी मिली है कि पीड़ित को किसी ने बैंक कर्मचारी बनकर कॉल किया था. कॉलर ने अपना नाम सतीश दीक्षित बताया था, और कहा कि वह किसी प्राइवेट बैंक का कर्मचारी है.
वहीं, दूसरी तरफ कई Fraud ऐसे भी हो रहे हैं जिसमें Hakers अपनी आवाज़ AI की मदद से बदल रहे हैं और पीड़ित का कोई करीबी बनकर पैसे लूट रहे हैं. अलग-अलग तरह के Online Fraud को देखते हुए SBI ने ग्राहकों को सेफ रहने के कुछ Tips दिए हैं. आइए जानते हैं उसके बारे में.
बता दें कि Official App या Official Website का ही इस्तेमाल करें. नेटबैंकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स या Websites की मदद न लें. जब भी कोई Website खोलें हमेशा Website का डोमेन नेम जरूर चेक कर लें. फर्जी URL में हमेशा स्पेलिंग की गड़बड़ी रहती है, और ये काम स्कैमर्स का होता है.
आपको बता दें कि कभी भी Call या E-mail पर किसी से भी अपने बैंक का पासवर्ड या पिन शेयर न करें, क्योंकि ऑफिशियल कंपनी कभी भी ऐसा नहीं करती है. हमेशा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को लेटेस्ट एंटी-वायरस और स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें.अपने PC के लिए फाइल एंड प्रिंटिंग शेयरिंग फीचर को बंद करके रखें. अगर PC पर कोई काम न हो तो इसे बंद करने में ही भलाई है.वहीं, अपनी नेटबैंकिंग आईडी या पासवर्ड कभी भी पीसी या इंटरनेट ब्राउजर पर सेव ना करें.अपने बैंक अकाउंट की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि आप ट्रांजैक्शन पर नज़र रख सकें.