उत्तराखंड

यहां किशोरी के साथ छेड़छाड़ करना पड़ गया भारी, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 3 साल की कैद व 30 हजार का जुर्माना।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी से छेड़छाड़ करना युवक को भारी पड़ गया। जी हां आपको बता दें कि लोगों को लगता है कि किसी लड़की पर तंज कसना, कमेंट करना बेहद आम है और कानून में इसके लिए कोई कड़े प्रावधान नहीं है मगर यह खबर इसको झूठा साबित करती है

बता दें कि छेड़खानी एक बड़ा अपराध है और इसकी सजा भी सख्त है। हरिद्वार में छेड़खानी कर रहे युवक के ऊपर 3 साल की सजा के साथ ही 30 हज़ार जुर्माना लगाया वाले। अभियुक्त को विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा तिवारी ने तीन वर्ष की कठोर कैद व 30 हजार रुपये जुर्माने सजा सुनाई है। दरअसल युवक ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की थी और उसे अकेले कमरे में लेजाकर उसके साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की थी। वह दुकान से कुछ ले रही थी कि युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जबर्दस्ती की।

वहीं,शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि नौ मई 2022 लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दोपहर को एक किशोरी से छेड़छाड़ करने व विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने की वारदात हुई थी। पीड़िता की माता, भाई व पड़ोसियों ने उसे आरोपित के कब्जे से छुड़ाया था। पीड़िता की माता ने पुलिस को बताया था कि आरोपित युवक ने किशोरी को सामान लेने दुकान पर भेजा था।

आपको बता दें कि जब किशोरी सामान देने घर पर गई, तो आरोपित ने उसे कमरे में खींच कर जबरदस्ती करने लगा था। पुलिस ने आरोपित प्रवीण निवासी ग्राम दाबकी कला कोतवाली लक्सर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपित को दोषी पाया है। पोक्सो एक्ट अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा तिवारी ने तीन वर्ष की कठोर कैद व 30 हजार रुपये जुर्माने सजा सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *