यहां गुलदार ने शौच के लिए कार से उतरे युवक किया हमला,युवक को घसीटते हुए लेकर गया 200 मीटर दूर
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार आतंक का सबब बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा में गुलदार ने शौच के लिए कार से उतरे युवक पर हमला कर दिया गुलदार युवक को घसीटते हुए 200 मीटर दूर ले गया। युवक गुलदार से जूझता रहा। इस दौरान अन्य वाहन चालकों के शोर मचाने से गुलदार युवक को छोड़कर भाग गया।
बताया जा रहा है कि हमले में युवक की जान बच गई, लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मौलेखाल क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार गैरसैंण निवासी रमेश खत्री (43) अपने परिजनों के साथ एक कार से अपने घर लौट रहा था।
वहीं,मंगलवार सुबह छह बजे के करीब तल्ला सल्ट के दानापानी चरीधार के पास उसने कार रोकी और शौच के लिए बाहर उतरा। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 200 मीटर दूर ले गया। दोनों के बीच कुछ मिनट तक संघर्ष चलता रहा।
आपको बता दें कि वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और परिजनों के शोर मचाने के बाद गुलदार भाग गया, जिससे युवक की जान बच गई। गुलदार के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके गले और शरीर में पंजों से गहरे घाव बने हैं। बता दें कि घायल युवक को इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है।