यहां पिता-पुत्र को कार से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि नगर कोतवाली क्षेत्र में कार से दोपहिया वाहन टकराने के बाद आरोपियों ने पिता-पुत्र को कार से बाहर खींचकर बुरी तरह पीटा। आरोप है कि महिला से भी अश्लील हरकतें करते हुए अभद्रता भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी भाजयुमो का पूर्व पदाधिकारी बताया जा रहा है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मायापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर की रात वह रानीपुर मोड़ से पति और बेटे के साथ निजी वाहन से घर लौट रही थी। रानीपुर मोड़ के पास अचानक एक दोपहिया वाहन सवार उनके वाहन से टकराकर गिर गया।
हालांकि, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन फिर भी उनके वाहन का पीछा कर देवपुरा चौक के पास घेरकर रोक लिया। पति और बेटे को वाहन से खींचकर विष्णु अरोड़ा और उसके साथियों ने बुरी तरह पिटाई की। आरोप लगाया कि सभी नशे में धुत थे। वाहन में भी तोड़फोड़ करते हुए शीशे तक तोड़ डाले।
इसी के साथ आरोप है कि महिला के साथ भी अश्लील हरकतें करते हुए अभद्रता की। छीना-झपटी के दौरान उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल भी गिरने के बाद गुम हो गए। विष्णु अरोड़ा और उसके साथी जाते हुए हत्या कर देने की धमकी देकर भाग गए। परिवार ने आरोपियों से जान का खतरा भी बताया है। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी विष्णु अरोड़ा और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि आरोपी विष्णु अरोड़ा खन्नानगर गोलीकांड में जेल जा चुका है। गोलीकांड में वह मुख्य आरोपी था। इससे पहले भी उसके विरुद्ध मारपीट सहित अन्य मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। तत्कालीन ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्र में जुलूस भी निकाला था। वहीं,आरोपी पूर्व में भाजपा में पदाधिकारी रह चुका है।