यहां एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदार की दस साल की बेटी का किया यौन शोषण,पुलिस ने आरोपी की तलाश करी शुरू।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के Dehradun में अगर आप किराए के मकान में रह रहे हैं तो जरा सावधान रहें। ध्यान रखिए कहीं ऐसी घटनाओं का शिकार आपकी बेटी न हो जाए जी हां आपको बता Dehradun से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है। ये खबर Dehradun के पटेलनगर की है। यहां एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदार की दस साल की बेटी का यौन शोषण किया है। जी हां हैवानियत का ये मामला जानकर पुलिस भी दंग रह गई।
वहीं, बच्ची की मां ने आरोपी को ऐसी गंदी हरकत करते देख लिया और पटेल नगर थाना जाकर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं, महिला ने बताया कि वो पिछले तीन चार साल से ओमपाल नाम के व्यक्ति के घर में किराए पर रह रही थी। 16 अक्टूबर की सुबह उनके पति रोज की तरह सब्जियां लेने सब्जी मंडी चले गए थे। इसके बाद वो अपने काम पर जाने के लिए उठी।
आपको बता दें कि जब वो शौचालय से लौटी तो मकान मालिक को बेटी के साथ अश्लील हरकत करते देखा। महिला चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग गया। जब उन्होंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा, तो पता चला कि आरोपी काफी लंबे वक्त से ऐसी हरकतें कर रहा था। वहीं,पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। Dehradun से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो समाज को कलंकित कर रही हैं। ऐसे में आप भी सावधान रहें।