उत्तराखंड

यहां युवती को अगवा कर किया गैंगरेप, इतने युवकों के विरुद्ध हुआ केस दर्ज

यह तो आप सभी जानते हैं कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। जगह-जगह से महिलाओं संग होने वाले अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं इस बार मामला ऐसा ही एक हरिद्वार का है, जहां एक युवती संग तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि घटना रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने तीन युवकों पर अपहरण और सामूहिक विरुद्ध करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहती है। उसने बताया कि 19 फरवरी को वह कोर्ट जा रही थी। तभी रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने पिस्टल दिखाकर उसका अपहरण किया।

वहीं, इसके बाद बाइक सवार तीनों युवक उसे सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क लेकर पहुंचे, वहां तीनों युवकों ने उसे जबरन कुछ नशीला पदार्थ पिलाया। युवती का आरोप है कि उसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित जैसे-तैसे घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया।

आपको बता दें कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमीन, समर और अमरुज नाम के युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि अपहरण और विरुद्ध के घटनास्थल को लेकर युवती और तीनों युवकों की लोकेशन निकाली जा रही है। ताकि मामले की सच्चाई का पता चल सके। आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *