Uttarakhand

हरियाणा चुनावी दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी: भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा नेतृत्व ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की कमान सौंपी है। मुख्यमंत्री धामी आज पंचकूला में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के समर्थन में तीन प्रमुख जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 15, अभयपुर और सेक्टर 19 में किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी, जिनकी छवि पूरे देश में समान नागरिक संहिता और कई अहम फैसलों के चलते चर्चित है, को भाजपा लगातार चुनावी प्रचार में शामिल कर रही है। इससे पहले धामी लोकसभा चुनावों में 10 राज्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी से भाजपा का प्रचार कर चुके हैं, और अब उन्हें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सीएम धामी की बढ़ती भूमिकामुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर भी दो बार जा चुके हैं, जहां उन्होंने पार्टी के पक्ष में जमकर प्रचार किया। अब हरियाणा में भी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए धामी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं। आज वह पंचकूला में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। लोकसभा चुनावों में भी दिखाया दमखमधामी ने लोकसभा चुनावों में भी अपनी प्रभावशाली भागीदारी से पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 10 राज्यों में चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लिया और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में मदद की। भाजपा नेतृत्व ने उनकी इस भूमिका को देखते हुए उन्हें हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी प्रचार में भी सक्रिय रूप से शामिल किया है। मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है, जहां वह अपने अनुभव और व्यक्तित्व का उपयोग कर चुनावी रणनीति को मजबूत करेंगे।

यह भी पढें- कॉलोनियों में पुलिस की अचानक चेकिंग, 19 मकान मालिकों पर जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *