हरिद्वार: प्रसाद की दुकान में आग लगी, दमकल ने पाया काबू
प्रसाद की दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग, दमकल ने समय पर काबू पाया बुधवार शाम को पुरानी अनाज मंडी स्थित एक प्रसाद की दुकान की ऊपरी मंजिल पर अचानक धुआं उठने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन की टीम दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान में आग प्रसाद के सामान की ऊपरी मंजिल पर लगी थी।
यह भी पढें- पूजा खेडकर: डेटलाइन खत्म होने के बाद भी मसूरी अकादमी नहीं पहुंचीं ट्रेनी IAS अधिकारी, कार्रवाई संभव