हरिद्वार: चलती कार में आग, दमकल और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टला
हरिद्वार के धनौरी और कलियर के बीच एक चलती कार में अचानक आग लगने का मामला सामने आया। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
शुक्रवार देर रात पिरान कलियर निवासी आसिफ अपनी कार से धनौरी से कलियर जा रहे थे। धनौरी और कलियर के बीच अचानक उनकी कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर चेतककर्मी रविंद्र बालियान ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचित किया।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड सरकार की बड़ी सौगात: दंत चिकित्साधिकारियों को मिलेगा एसडीएसीपी का लाभ
दमकल विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग बुझाई। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया। घटना में चालक सुरक्षित बचा लिया गया है।