हरिद्वार: चीनी मांझे की चपेट में आया युवक, गर्दन पर गंभीर चोट, लगे 42 टांके
धर्मनगरी में चीनी मांझे के प्रयोग पर रोक के बावजूद इसका इस्तेमाल जारी है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही में श्यामपुर क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक सुमित, जो इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है, इस खतरनाक मांझे का शिकार हुआ। काम से लौटते समय अचानक चीनी मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया, जिससे गहरा घाव हो गया। सुमित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन में 42 टांके लगाए गए।
इस घटना के बाद अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद चीनी मांझे का प्रयोग रुकने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को भी ऋषिकुल के पास एक कार पर चीनी मांझा गिरने से बोनट को नुकसान हुआ और मांझा निकालते समय चालक का हाथ कट गया।
प्रशासन ने पहले ही चीनी मांझे की बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई इसे बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और सामग्री जब्त की जाएगी। बावजूद इसके, रोकथाम में असफलता से लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जो लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।