हरिद्वार: चाइनीज मांझे से हादसा, हाइड्रा चालक की मौत, गले में फंसने से सांस नली कटी
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की वजह से एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें हाइड्रा मशीन चलाने वाले एक व्यक्ति की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक (46), जो मूल रूप से रामपुरी मुजफ्फरनगर का रहने वाला था, जगजीतपुर क्षेत्र में किराए पर रहकर काम करता था।
बुधवार को अशोक अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जगजीतपुर में अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया, जिससे उसकी सांस की नली गंभीर रूप से कट गई। घायल हालत में वह सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि घटना के बाद चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में शीतकालीन सुरक्षा कर्मी की हार्ट अटैक से निधन, अंतिम संस्कार पैतृक घाट पर हुआ
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने कहा कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि इस घातक मांझे का प्रयोग न करें और इसे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस को जानकारी दें।