हरिद्वार: मनसा देवी-चंडी देवी जाने की सोच रहे हैं? पहले जान लें यह जरूरी जानकारी
मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों की यात्रा की योजना बना रहे श्रद्धालुओं को जल्द ही असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। वार्षिक मेंटेनेंस के कारण इन मंदिरों की रोपवे सेवाएं क्रमवार रूप से बंद रहेंगी।
चंडी देवी रोपवे बंद रहेगा 9 से 14 दिसंबर तक
चंडी देवी रोपवे का संचालन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक बंद रहेगा। वहीं, मनसा देवी रोपवे 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बंद रहेगा।
रोपवे सेवा संचालित करने वाली कंपनी उषा ब्रेको ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। कंपनी ने वार्षिक मेंटेनेंस के दौरान रोपवे सेवा बाधित होने से होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
श्रद्धालु होंगे प्रभावित
इस दौरान प्रतिदिन लगभग दो से छह हजार यात्री प्रभावित हो सकते हैं। विशेष रूप से वे श्रद्धालु जो शारीरिक रूप से असमर्थ हैं और रोपवे पर निर्भर रहते हैं, उनके लिए मंदिर तक पहुंचना कठिन हो सकता है।
यह भी पढ़ें :रुड़की: शिवलिंग पर खून मिलने से बवाल, युवक हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
मेंटेनेंस क्यों है जरूरी?
कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने बताया कि रोपवे सेवा का लगातार संचालन सुनिश्चित करने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर मेंटेनेंस आवश्यक है। यह कार्य दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिससे सेवा का स्तर बेहतर बना रहे।
श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तिथियों का ध्यान रखें और वैकल्पिक व्यवस्थाओं की तैयारी करें।