देहरादून हादसा: पिकअप और कार की टक्कर में कार चालक की मौत, तीन घायल अस्पताल में भर्ती
दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास बुधवार रात एक पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस को रात करीब 11:10 बजे दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पिकअप वाहन सहारनपुर से विकासनगर की ओर जा रहा था, जबकि कार विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर। तेज गति से चल रही कार ने विपरीत दिशा में आकर पिकअप को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड निकाय चुनाव: टिकट विवाद से मचा घमासान, नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश
दुर्घटना में सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी योगेश कुमार (34) की मौत हो गई। पिकअप में सवार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बेहट निवासी चालक बिट्टू, आदित्य, और वंश गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने योगेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।