हरदोई: युवती से छेड़छाड़ और जबरन होटल ले जाने का प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार
रविवार रात बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे के पास एक युवती के साथ दो युवकों ने छेड़खानी की और उसे जबरदस्ती होटल में ले जाने की कोशिश की। लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।
हरदोई की यह युवती मेरठ से नौकरी के बाद घर लौट रही थी और रोडवेज बस में बरेली के सेटेलाइट पुलिस चौकी के पास उतरी। सफर के दौरान लखीमपुर खीरी का एक शख्स, सरनजीत सिंह, उससे बातचीत करने लगा और बरेली पहुंचने पर उसने उसे साथ एक ढाबे पर खाना खाने का प्रस्ताव दिया। वहीं उसने अपने एक साथी, कोहाड़ापीर निवासी जावेद बेग को भी बुला लिया।
सरनजीत ने युवती को कहा कि वह उसे कार से हरदोई छोड़ देगा। युवती को यह ठीक नहीं लगा, और उसने इनकार कर दिया। इसके बाद, दोनों ने उसे जबरन होटल की ओर ले जाने की कोशिश की। युवती ने हंगामा मचाया और आखिरकार सेटेलाइट पुलिस चौकी पहुंची। शुरू में पुलिस ने मामला टालने का प्रयास किया, लेकिन युवती के अड़ने पर सरनजीत को हिरासत में लिया गया, जबकि जावेद फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सेटेलाइट चौराहे पर रात के समय कॉलगर्ल और किन्नरों की उपस्थिति के कारण कई यात्री व राहगीर असुविधा महसूस करते हैं। लोगों ने युवती की घटना को भी इसी से जुड़ा मामला मान लिया, जिस कारण से लोगों और पुलिस ने पहले इसे गंभीरता से नहीं लिया।