Haldwani: ओएफसी क्षति से कुमाऊं में तीन घंटे तक संचार सेवाएं बाधित, चार लाख मोबाइल ठप
यह समस्या हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में बीएसएनएल की ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) कटने से उत्पन्न हुई, जिससे कुमाऊं क्षेत्र में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं तीन घंटे तक बाधित रहीं। सड़क निर्माण कार्य के दौरान बाजपुर दड़ियाल और मोटाहल्दू में ओएफसी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण बीएसएनएल के चार लाख से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए। इस दौरान बैंक, डाकघर, और अन्य सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित हुआ।
बीएसएनएल के कर्मचारियों ने तीन घंटे के भीतर ओएफसी की मरम्मत कर सेवाएं बहाल कीं। दोपहर 1 बजे नेटवर्क पुनः सुचारु हो गया। बीएसएनएल के डीजीएम श्रीराम गौड़ ने पुष्टि की कि सड़क निर्माण के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।
भीमताल के जंतवाल गांव में ग्रामीणों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे छह दिनों तक अंधकार में रहना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई, और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए लोगों को बाजार जाना पड़ा। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम से स्थायी समाधान की मांग की है।
एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि सोमवार शाम को वैकल्पिक बिजली व्यवस्था की गई। मंगलवार को स्थायी मरम्मत की जाएगी। इस दौरान डांठ, रामनिवास, और मेहरागांव क्षेत्र में भी बिजली गुल होने की समस्या सामने आई।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड निकाय चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों की भीड़, मेयर पद के लिए 11 दावेदार
यह घटनाएं यह संकेत देती हैं कि बुनियादी ढांचे की योजनाओं में सतर्कता और दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है।