Haldwani News: सड़क पर भैंसें बांधने पर नगर आयुक्त की सख्ती, 60 हजार रुपये का जुर्माना
हल्द्वानी के मछली बाजार क्षेत्र में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने निरीक्षण के दौरान सड़क पर भैंसों के तबेले मिलने पर सख्त कार्रवाई की। तबेला मालिकों द्वारा गोबर और खराब चारा नाले में डाले जाने से बारिश के कारण भूमिगत नाला चोक हो गया था। इस पर नगर निगम की टीम ने तीन तबेला मालिकों पर 60 हजार रुपये (प्रत्येक पर 20-20 हजार) का जुर्माना लगाया और उनसे स्टांप पर लिखवाकर लिया कि भविष्य में सड़क पर भैंसें नहीं बांधेंगे।
रविवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर टीम ने जेसीबी की मदद से नाले की सफाई शुरू की। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट और सफाई निरीक्षक चतर सिंह भी मौजूद रहे।
अतिक्रमण और गंदगी पर कार्रवाई
मंगलपड़ाव क्षेत्र में नगर निगम ने फुटपाथ पर सामान बेचने और सड़क किनारे गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया। टीम ने अतिक्रमण हटाया और सामान जब्त किया। चेतावनी दी गई कि भविष्य में गंदगी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मछली बाजार में सफाई
मछली बाजार में, मछली बेचने वालों द्वारा नाली में कचरा फेंकने की शिकायत पर नगर निगम की टीम ने मौके पर निरीक्षण किया। टीम को देखकर मछली विक्रेता भाग गए, लेकिन आयुक्त ने उन्हें शाम 4 बजे तक नाली की सफाई करने का समय दिया। चेतावनी दी गई कि अगर समय पर सफाई नहीं हुई तो दुकानें बंद कर दी जाएंगी। इसके बाद विक्रेताओं ने नाली की सफाई की।
यह भी पढ़ें :आज नामांकन प्रक्रिया होगी तेज़: शाम तक जमा होंगे प्रत्याशियों के पर्चे, 31 को होगी जांच
भूमिगत नाले की सफाई
कब्रिस्तान के पास चोक हुए भूमिगत नाले को खोलने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने नाले की पटाल काटकर मलबा हटाया। देर शाम तक सफाई का कार्य पूरा किया गया। नगर आयुक्त ने सभी से नाले में कचरा न डालने की अपील की है।