Haldwani News: हल्द्वानी की दीवारों पर दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति की झलक
काठगोदाम में सड़क किनारे दीवारों पर भित्ति चित्र (म्यूरल्स) बनाए जा रहे हैं, जिनमें उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी। इन कलाकृतियों के माध्यम से राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक जीवनशैली और स्थानीय धरोहर को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा।
गेटवे ऑफ कुमाऊं के नाम से प्रसिद्ध काठगोदाम की सड़कों के दोनों किनारों पर ये म्यूरल्स उत्तराखंड की प्रकृति, वन्यजीव, साहसिक पर्यटन और परंपराओं को दर्शाएंगे। हल्द्वानी से गौलापार तक सड़क विस्तार और चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ इस पहल को राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का हिस्सा बनाया गया है।
गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर, इस परियोजना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। काठगोदाम की दीवारों पर बनाए जा रहे म्यूरल्स को सीमेंट से तैयार किया जा रहा है। इन भित्ति चित्रों में कुमाऊं और उत्तराखंड की वेशभूषा, लोकनृत्य, पारंपरिक आभूषण, प्रकृति, पर्वतीय जीवन, वन्यजीव, और वनस्पतियों को उकेरा जा रहा है।
यह भी पढ़ें :दून पुलिस का बड़ा एक्शन: 25 ग्राम स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों की 20 सदस्यीय टीम इस काम में जुटी है। टीम के सदस्य द्रोण, सत्यानंद, भरत, और कुंदन ने बताया कि सीमेंट से म्यूरल्स को तैयार करने के बाद इनमें रंग भरा जाएगा, जिससे ये और आकर्षक दिखाई देंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराना है, बल्कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना भी है।