Uttarakhand

हल्द्वानी: बिजली कटौती ने गर्मी में रुलाया…जमकर किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन

हल्द्वानी शहर में अघोषित बिजली कटौती उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। ऐसे में बिना जनरेटर के चल रहे जल संस्थान के नलकूप भी बिजली जाते ही दम तोड़ रहे हैं। इस वजह से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को पानी और बिजली दोनों के लिए ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से ग्रामीण क्षेत्र में बार-बार बिजली आती- जाती रही जिससे बिठौरिया क्षेत्र में बिष्टधड़ा, चौफुला चौराहा, मल्ली बमोरी, लोहरियासाल मल्ला और गौड़धड़ा के नलकूपों का संचालन प्रभावित हो गया। वहीं शहर के दमुवाढूंगा, ऊंचापुल और इंदिरानगर समेत कई इलाकों के नलकूप भी नहीं चल पाए। इधर बार-बार बिजली जाने से लोगों के घरों में पानी की मोटरें नहीं चल पाई। वहीं, भीषण गर्मी में क्षेत्र की लगभग पांच हजार की आबादी को गर्मी में पानी के लिए तरसना पड़ा।इस दौरान जल संस्थान की ओर से विकासनगर, बजूनिया हल्दू, कमलुआगांजा, पंत पार्क और बिठौरिया नंबर दो में पांच टैंकर भेजकर पानी बांटा गया। इधर गौलापार खेड़ा में जल संस्थान ग्रामीण का नलकूप खराब होने से पेयजल किल्लत बरकरार है। इस दौरान 300 परिवारों को जल संस्थान टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करा रहा है। एई दीप बेलवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को विभाग की ओर से नया पंप सेट लगाने का कार्य किया गया। नलकूप में खराब हुए पंप सेट की मरम्मत कराने के बाद लगाया था जो कि दो दिन चलने के बाद दोबारा खराब हो गई है। अब नई मोटर खरीदकर लगाने का कार्य किया जा रहा है।जल संस्थान के ईई रवि शंकर लोशाली का कहना कि दिन में एक बजे से बार-बार बिजली जाने से नलकूपों का संचालन प्रभावित रहा। बिठौरिया, ऊंचापुल और शहर में कई नलकूप नहीं चल पाए। पानी बांटने वाले ओवरहेड टैंक नहीं भरने से लोगों को परेशान होना पड़ा। टैंकरों के अतिरिक्त चक्कर लगवाकर आपूर्ति करानी पड़ी है। विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के ईई डीडी पांगती ने बताया कि दोपहर पौने तीन बजे 220 बिजलीघर से सप्लाई नहीं मिल पाने के चलते समस्या शुरू हुई। शाम पौने छह बजे सप्लाई मिलने के बाद आपूर्ति को सुचारू कराया गया।220 केवी सबस्टेशन से सप्लाई बाधित होने से बृहस्पतिवार को पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को दिन भर गर्मी में परेशान होना पड़ा। इस दौरान विभाग की ओर से दिए गए टोल प्री नंबर पर भी अफसरों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिल से लोगों में नाराजगी बनी रही। कुसुमखेड़ा और नवाबी रोड सहित कई इलाकों के लोगों ने बताया कि दिन में एक बजे से रात आठ बजे तक बिजली नहीं मिल पाई लेकिन जब विभाग के अधिकारियों को फोन करके समस्या बताई जा रही है तो लोग बदसलूकी कर रहे हैं। इंदिरानगर की महिलाएं पहुंची जलसंस्थानइंदिरानगर में नई बस्ती की पेयजल लाइन से वॉल्ब लगाकर जलापूर्ति कराने की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को महिलाएं जल संस्थान पहुंची। इस दौरान ईई आरएस लोशाली से महिलाओं ने कहा कि उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी है। ईई लोशाली ने इस दौरान सर्वे कराने के बाद संभावनाओं को जांचने का आश्वासन दिया।सुबह से लगातार बिजली जाने की समस्या को लेकर नाराज आजाद नगर वासियों ने बृहस्पतिवार को केडी चौराहा स्थित बिजली घर पर ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आजाद नगर वासियों ने कहा कि सुबह से उनके क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है जिसके चलते उनके घरों में पानी की भी समस्या बनी हुई है। लोगों ने कहा कि इन दिनों लगातार उनके क्षेत्र में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली की कटौती की जा रही है जिससे उनके घरों की पानी की मोटर और क्षेत्र के नलकूप का संचालन भी रुका हुआ है जिसके चलते गर्मी में लोग अपनी और बिजली के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि जब ऊर्जा निगम के अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए फोन करते हैं तो अधिकारी उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें _ओडिशा: BJP के खिलाफ मुख्यमंत्री नवीन वास्तव में लड़ रहे तो उनपर कोई मामला दर्ज क्यों नहीं’, राहुल गांधी ने उठाए सवाल

इधर प्रदर्शन के दौरान जब विभाग का पक्ष जानने के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। संवाद।फूलचौड़ बिजलीघर के पास झाड़ियों में लगी आग, दमकल टीम ने पाया काबूफूलचौड़ बिजलीघर के पास सूखी झाड़ियों में आग लगने से बृहस्पतिवार को खलबली मच गई। इस दौरान बिजली के अधिकारियों की ओर से दमकल विभाग को फोन पर सूचना दी गई जिसके बाद दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एफएसओ मिंदर पाल सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर तेल रिसने से आग लगी थी जिसे समय पर बुझा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *