Corbett Tiger Reserve में पर्यटकों को सफारी कराने वाली जिप्सियां अब रहेंगी विभाग की निगरानी में, जिप्सियों पर लगाया गया है जीपीएस सिस्टम
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) में पर्यटकों को सफारी कराने वाली जिप्सियां अब विभाग की निगरानी में रहेंगी जी हां आपको बता दें कि इसके लिए विभाग द्वारा जिप्सियो में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं। कार्बेट पार्क में ढेला, बिजरानी, झिरना, दुर्गादेवी, गिरिजा जोन, पाखरो आदि पर्यटन जोन में जिप्सी से पर्यटकों को घुमाया जाता है। अक्सर जिप्सी चालकों द्वारा पार्क के नियमों के उल्लघंन के मामले सामने आते रहते हैं।
बताया जा रहा है कि पहले भी विभाग चालकों पर नियम तोड़ने पर कार्रवाई कर चुका है। उसके बाद भी जिप्सी चालकों द्वारा नियम तोड़े जाने की शिकायतें विभाग को मिलती है। विभाग द्वारा अब जिप्सियों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।
वहीं,पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि 360 जिप्सियो में जीपीएस लगाए गए हैं। जंगल में अगर जिप्सी चालक स्पीड या फिर एक ही जगह पर काफी देर तक व समूह में खड़े रहेंगे तो इसकी जानकारी जीपीएस के माध्यम से विभाग को मिल जाएगी। सफारी के दौरान जीपीएस डेटा सेव करता रहेगा। आपको बता दें कि रेंज में आने पर इंटरनेट मिलने से जीपीएस डेटा विभाग के सिस्टम पर भेज देगा।