Uttarakhand

उत्तराखंड: वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के चयनित अभ्यर्थियों के लिए जल्द आ सकती है खुशखबरी

जनवरी में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी के 892 पदों पर भर्ती का परिणाम जारी किया था, जिसमें प्रतीक्षा सूची भी शामिल थी। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी थीं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया लंबित थी।

अब इस मामले में सकारात्मक प्रगति देखने को मिल रही है। शासन और कार्मिक विभाग ने नियुक्ति के संबंध में सहमति जताई है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने जानकारी दी है कि कार्मिक विभाग से परामर्श प्राप्त हो चुका है और आवश्यक कार्रवाई जारी है।

उत्तराखंड प्रतीक्षा सूची नियमावली-2023 के तहत परिणाम जारी होने के एक वर्ष तक ही प्रतीक्षा सूची मान्य होती है। ऐसे में प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए अपनी मांग तेज कर दी थी। कई अभ्यर्थियों ने वन मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें :ऋषिकेश हादसा: स्कूली बच्चों की बस दुर्घटनाग्रस्त, लड़की का पैर फंसा; 45 छात्राएं थीं सवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, अंतिम घोषणा से पहले कुछ प्रक्रियात्मक कार्य पूरे किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को इस मामले में जल्द खुशखबरी मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *