Banking Sector में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर,SBI में इतने ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि Banking Sector में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक काम की खबर है जी हां आपको बता दें कि State Bank of India ने सर्किल बेस ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी युवा Graduation पास कर चुके हैं, वो भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। भर्ती से जुड़ी Detail पाने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। भर्ती के माध्यम से कुल 5 हजार 280 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है, साथ ही उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएट या इंटीग्रेटेड डिग्री कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर तक है। SBI में हो रही भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसकी मेरिट के आधार पर इंटरव्यू की लिस्ट तैयार होगी। वहीं,SBI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सेलेक्ट होने वालों को 36000 रुपये प्रतिमाह सैलरी के तौर पर मिलेंगे।
आपको बता दें कि अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। 12 दिसंबर तक अप्लाई करने के बाद अभ्यर्थियों को जनवरी तक कॉल लेटर जारी होगा। इसके बाद परीक्षा की डेट घोषित होगी। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर दी गई पूरी जानकारी देखनी चाहिए। अभ्यर्थी https://bank.sbi/web/careers/current-openings or https://www.sbi.co.in/web/careers/current-openings पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।