उत्तराखंड

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर,UKSSSC में निकली इन पदों पर भर्ती, यहां देखिए पूरी Detail ।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें। उत्तराखंड में कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना है और कुल कितने पद भरे जाने हैं, इससे जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहें। वहीं, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

बताया जा रहा है कि भर्ती के माध्यम से 34 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। रिक्तियों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। वहीं,अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष रखी गयी है। भर्ती के लिए 3 अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होगी।

आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 5 नवंबर 2023 है। आवेदन पत्र भरने में मदद चाहते हैं तो Toll Free No. 9520991172, Whatsapp No 9520991174 या ईमेल[email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर विजिट करें। इसी के साथ यहां आपको भर्ती से जुड़ी हर Detail मिलेगी, इसे ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *