परिवार संग वेडिंग वेन्यू पहुंचे दूल्हे राजा अनंत अंबानी, लुक ने खींचा सबका ध्यान ।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए 12 जुलाई यानी आज का दिन बहुत स्पेशल है। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत और राधिका की शादी का ग्रैंड फंक्शन आयोजित हो रही है। अनंत और राधिका की शादी की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव अपडेट्स हम आपको बताने जा रहे हैं।
देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट थोड़ी देर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। देश-विदेश से इस शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों पहुंच चुके हैं। इस बीच हम आपको अनंत और राधिका की वेडिंग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट और पल-पल की लेटेस्ट जानकारी भी आप तक पहुंचा रहे हैं।
राधिक मर्चेंट को अपनी दुल्हनियां बनाने के लिए अनंत अंबानी अपनी बरात को लेकर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे भी इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आ चुके हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह से अंबानी फैमिली की पहली झलक सामने आ गई है। जिसमें अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अकाश अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी और उनके पति-बच्चे एक साथ नजर आ रहे हैं।
जियो वर्ल्ड सेंटर विवाह स्थल पर पहुंच कर दूल्हे राजा अनंत अंबानी का पहला वीडियो सामने आ गया है। जिसमें वह अपने माता-पिता नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शादी के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार जॉन सीना एथनिक ड्रेस पहनकर विवाह स्थल जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुके हैं। अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट को दुल्हनियां बनाने के लिए अनंत अंबानी की बरात निकली चुकी है। उनकी बरात में मौजूद बराती झमकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं।
राधिका मर्चेंट संग शादी के लिए अनंत अंबानी की बरात पूरी तरह से तैयार है। जिस गाड़ी में वह दूल्हा बनकर जाएंगे, सोशल मीडिया पर उसकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें –राधिका आनंद की शादी में शामिल होंगी कार्दशियन सिस्टर्स, यहां देखें पूरी मेहमानों की लिस्ट ।
न्यूयॉर्क से वेकेशन के बाद शाह रुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ भारत लौट आए हैं। उनको एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। अनंत अंबानी और राधिका की शादी में किंग खान फैमिली के साथ पहुंचेंगे। शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दो प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे। पहला गुजरात के जामनगर में तो दूसरा इटली में आयोजित हुआ था।
खास बात ये थी इन दोनों समारोह में फिल्मी सितारों का मेला लगा था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं।अनंत अंबानी की शादी के लिए खाने के व्यंजन में खासतौर पर बनारस का चांट को शामिल किया किया गया है। हाल ही में अनंत की मां नीता अंबानी (Nita Ambani) भी बनारस में इस चांट का स्वाद लिया था।