Uttarakhand

गैरसैंण: ठंड में मशाल जुलूस, अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी

गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति और महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय शुरू करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। आंदोलनकारियों ने छठे दिन आमरण अनशन के साथ मशाल जुलूस निकालकर प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया।

व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, जो आमरण अनशन पर थे, की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बावजूद आंदोलनकारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। सुरेंद्र बिष्ट की जगह अब पूर्व क्षेपंस सुरेंद्र धीयन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

मशाल जुलूस देर रात कड़ाके की ठंड में मुख्य चौराहे से रामलीला मैदान तक निकाला गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और महिला मंगल दलों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, कांडा और आसपास के गांवों के लोग क्रमिक अनशन में शामिल होकर आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : देहरादून: राजभवन में मना संविधान दिवस, राज्यपाल ने किया नागरिक कर्तव्यों पर जोर

आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी चमोली से धरना स्थल पर आकर उनकी मांगों पर चर्चा करने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के बावजूद उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *