गढ़वाल रेंज में प्रवासी परिवारों की मदद के लिए सेल स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी
गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने जानकारी दी कि रेंज के सभी जिलों से कई लोग देश और विदेश में काम के सिलसिले में रह रहे हैं, जबकि उनके परिवार उनके मूल निवास स्थान पर ही रहते हैं। ऐसे परिवारों को समय पर मदद पहुंचाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से गढ़वाल रेंज कार्यालय में एक विशेष प्रवासी सहायता सेल का गठन किया गया है।
प्रवासी सहायता सेल की संरचना
इस सेल में एक महिला इंस्पेक्टर नीलम रावत को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ एक महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल, और एक कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल रहेंगे। इसके संचालन के लिए मोबाइल नंबर 7302110210 जारी किया गया है, जिस पर 24 घंटे व्हाट्सएप के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।
सेल की कार्य प्रणाली
यह सेल प्रवासियों के परिजनों की सुरक्षा और किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए काम करेगी। प्राप्त शिकायतों और सूचनाओं को एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले में शिकायतों की मासिक समीक्षा भी की जाएगी।
समन्वय और प्रचार-प्रसार
प्रवासी सहायता सेल के सुचारू संचालन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। हर जिले के पुलिस प्रमुखों को इस सेल की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस पहल का उद्देश्य प्रवासी परिवारों को सुरक्षा और सहायता के प्रति आश्वस्त करना है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी और प्रभावी रूप से हो सके।