गंगा में बहे दो किशोरों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
ऋषिकेश के कुनाऊ गांव के पास आज सुबह गंगा नदी में दो किशोर बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया।
एसडीआरएफ के डीप डायवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद किया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश अब भी जारी है।
यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड सरकार ने साहित्य भूषण पुरस्कार की घोषणा की, साहित्यकारों को मिलेगा पांच लाख का सम्मान
बहे हुए किशोरों की पहचान ईशान बिजलवान (15) और दीपेश रावत (15) के रूप में हुई है, जो 20 बीघा क्षेत्र के निवासी हैं।