Uttarakhand

स्मैक और नशे के लिए की चोरी,पुलिस ने जांच की तो निकला मॉल, जिम और कई बीघे जमीन का मालिक

हल्द्वानी : एसटीएच में डाक्टर के केबिन में घुसकर पल्स आक्सीमीटर समेत कई सामान चोरी करने वाला चोर करोड़पति निकला। स्मैक का नशा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया। जिस कमरे से चोरी की, वहां से डाक्टरों का कोट (एप्रिन) पहनकर बाहर निकला ताकि कोई शक न हो। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी हुआ पूरा सामान भी जफ्त कर लिया है।पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सोमवार को एसटीएच में काम कर रहे डा. राहुल बिष्ट व अन्य का बैग चोरी हो गया था।

अस्पताल के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक संदिग्ध डाक्टर का कोट पहनकर बैग टांगकर जाता हुआ दिखा था22 अप्रैल को डाक्टर ने तहरीर दी थी। प्राथमिकी कर अपराधी की खोज शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को रामपुर रोड एफटीआइ मोड़ के पास अपराधी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपित की कुंडली खंगाली तो दंग रह गई। वह करोड़पति निकलाटीपीनगर चौकी क्षेत्र में आरोपित का जिम और नया मॉल खुला है। उसके नाम कई बीघा जमीन भी बताई जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी के मुताबिक, अपराधी स्मैक का आदी है। उसने स्मैक का नशा खरीदने के लिए चोरी की थी। प्रेसवार्ता में कोतवाल उमेश कुमार मलिक व मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता भी मौजूद रहे।अपराधी को पकड़ने वाली टीम में मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण

कुमार तेवतिया, अनिल जोहरी व मो. फईम शामिल रहे। उन्होंने बताया कि बुधवार को रामपुर रोड एफटीआइ मोड़ के पास आरोपित मानपुर पश्चिम देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी अरुण पाठक को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपित की कुंडली खंगाली तो दंग रह गई। वह करोड़पति निकला।टीपीनगर चौकी क्षेत्र में आरोपित का जिम और नया मॉल खुला है। उसके नाम कई बीघा जमीन भी बताई जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी के अनुसार, आरोपित स्मैक का आदी है। उसने स्मैक का नशा खरीदने के लिए चोरी की थी। प्रेसवार्ता में कोतवाल उमेश कुमार मलिक व मंडी चौकी इंचार्ज विजय मेहता भी मौजूद रहे। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में मेडिकल चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार तेवतिया, अनिल जोहरी व मो. फईम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Big breaking :मारामारी शुरू हुई ग्रीन कार्ड को लेकर… 14 लाख पार हुआ तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा

ये सामान हुआ था चोरीएक टैबलेट, दो एंड्रायड स्मार्टफोन, पावर बैंक, आइफोन की लीड, आइफोन की सी पिन लीड, बी टाइप चार्जर, सी टाइप लीड, स्मार्टवाच, पल्स आक्सीमीटर, एयर बड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *