उत्तराखंड: भाजपा ने टाले संगठनात्मक चुनाव, शहरी निकाय चुनावों पर फोकस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। आगामी निकाय चुनाव की प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होने की संभावना है, जिसके चलते पार्टी ने अपने संगठनात्मक चुनाव फिलहाल टाल दिए हैं।
भाजपा ने पहले 30 नवंबर तक सभी बूथों पर कमेटियों के गठन और दिसंबर तक जिला व मंडल अध्यक्षों के चुनाव की योजना बनाई थी। लेकिन अब पार्टी ने शहरी निकाय चुनावों की रणनीति को प्राथमिकता देते हुए संगठनात्मक चुनावों को जनवरी के दूसरे पखवाड़े तक स्थगित कर दिया है। इस समय पार्टी ने एससी-एसटी, ओबीसी, महिला और सामान्य वर्ग के संभावित टिकट दावेदारों के नामों पर विचार शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें :मसूरी दौरे पर आज केंद्रीय गृहमंत्री, एलबीएस अकादमी के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
हाल ही में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में इन नामों पर चर्चा हुई। इसके लिए पार्टी ने पहले से प्रभारियों को तैनात किया है, जो जिलों में जाकर फीडबैक ले रहे हैं और नामों पर चर्चा कर रहे हैं।