उत्तरकाशी: बडकोट में देर रात आग का कहर, सात मकान और पांच दुकानें खाक
उत्तरकाशी जिले के बडकोट नगर पालिका क्षेत्र में बीती रात लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास भीषण आग की घटना हुई। आग में सात मकान और पांच दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना रात करीब दो बजे हुई, जब अचानक आग की लपटों ने मकानों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने मिलकर कई घंटों की मेहनत के बाद आग बुझाई।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड: चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस शुरू, देश-विदेश से हजारों प्रतिनिधियों की भागीदारी
आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग लगने के समय लोग घरों में मौजूद थे, लेकिन समय रहते उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।