कोरबा: सी मार्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी; दमकल विभाग ने बुझाई आग
कोरबा के टीपी नगर स्थित एक प्रमुख सी मार्ट में आग लगने की घटना सामने आई है। रात करीब 10 बजे जब दुकान बंद होने की तैयारी की जा रही थी, तभी अचानक एसी में आग लग गई। इस दौरान कुछ ग्राहक अभी भी दुकान के अंदर थे, जबकि कर्मचारी दुकान बंद करने की प्रक्रिया में लगे हुए थे।
आग लगते ही ग्राहक और कर्मचारी तुरंत बाहर निकल गए। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आखिरकार आग को नियंत्रित कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। हालांकि नुकसान का सही आकलन अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार कुछ सामान और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
यह भी पढ़ें:चोरी की घटना में दिल्ली के शातिर अभियुक्त को॓ दून पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा
दुकान के मालिक अखलेश अग्रवाल ने बताया कि अगर दमकल विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो नुकसान और भी अधिक हो सकता था।चोरी की घटना में दिल्ली के शातिर अभियुक्त को॓ दून पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का किया खुलासा