लैंडो लीग फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी ने रेफरी पर हमला किया, मामला पुलिस के पास पहुँचा
नैनीताल के डीएसए मैदान में हुए लैंडो लीग फुटबॉल मैच के बाद एक अप्रत्याशित घटना में एक खिलाड़ी ने रेफरी पर हमला कर दिया।
शुक्रवार को हुए इस मुकाबले के बाद, खेल समाप्ति के दौरान, हाथ मिलाने के क्रम में खिलाड़ी ने रेफरी के चेहरे पर घूंसा मार दिया, जिससे रेफरी तालिब खान की नाक से खून बहने लगा।
इस हमले से मैदान में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ लोगों ने स्थिति को शांत कराया और घायल रेफरी को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। इलाज के बाद रेफरी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
इस मामले को लेकर पुलिस भी सक्रिय हो गई है। कोतवाली प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, डीएसए के फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि इस मामले में शनिवार को एक विशेष बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आरोपी खिलाड़ी और उसकी टीम के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के साथ-साथ तीन साल के लिए प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– हरिद्वार से लौटे कांवड़ियों का राजपुरा में जोरदार स्वागत: शिवमय माहौल में जलाभिषेक की तैयारी
इस घटना ने नैनीताल के फुटबॉल प्रेमियों के बीच चिंता की लहर पैदा कर दी है, और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि लीग के आयोजक और अधिकारी इस स्थिति को कैसे संभालते हैं।