Dehradun में इस दिन लगने वाला है रोजगार मेला,युवाओं के लिए बड़ा मौका, यहां देखिए पूरी डिटेल।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। बता दें कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है Dehradun में जल्द ही फिर से रोजगार मेला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि सितंबर माह में Dehradun में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस मेले के तहत करीब 40 से ज्यादा कंपनियों की अलग-अलग सेक्टर में 1500 भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इनमें युवाओं को हाथों हाथ नौकरी मिल सकेगी। इस मेले का आयोजन 15 सितंबर को किया जाएगा। इसमें निजी कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेंगी, और रोजगार देंगी। मेले के लिए युवा सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि मेले में करीब 40 निजी कंपनियां शामिल होंगी।
अगर आप भी रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक हैं, तो offline माध्यम से Dehradun के परेड ग्राउंड के नजदीक स्थित सेवायोजन कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। वहीं, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ आप मेले से पहले कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा (Resume), मूल प्रमाण पत्र, उनकी फ़ोटोकॉपी लानी होगी। बता दें कि अब तक कई युवाओं को Dehradun के रोजगार मेले के जरिए नौकरी मिल चुकी है। ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो यह रोजगार मेला आपके लिए भी मददगार साबित हो सकता है।