ई-बस सेवा के लिए 30 करोड़ की मंजूरी, देहरादून-हरिद्वार में 150 बसों का संचालन जल्द
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत देहरादून में 100 और हरिद्वार में 50 बसों के संचालन की योजना है, जिसकी जिम्मेदारी रोडवेज को सौंपी गई है। इस योजना के तहत दोनों शहरों में ई-बसों के लिए डिपो और चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इन ढांचागत सुविधाओं को विकसित करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने 30 करोड़ रुपये की धनराशि दी है। देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर और हरिद्वार में वर्कशॉप के पास डिपो बनाने की योजना है। सचिव परिवहन, बृजेश कुमार संत ने बताया कि इन जगहों को चिह्नित कर लिया गया है, और अब इस परियोजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी।