मामूली सी कहासुनी में 5-6 लोगों ने एक इलेक्ट्रीशियन को पीट-पीटकर किया अधमरा,उपचार के दौरान हुई मौत।
उत्तराखंड के काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां एक मामूली सी कहासुनी में 5-6 लोगों ने एक इलेक्ट्रीशियन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जी हां आपको बता दें उन्होंने इस कदर उसे मारा कि हल्द्वानी एसटीएच में उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि उत्तराखंड मृतक की पहचान मोहल्ला विजय नगर नईबस्ती निवासी फईम अब्बासी के रूप में हुई है। वह नशा करने का आदि था। कयास लगाए जा रहे हैं कि नशे के कारण ही उसकी हत्या की गई है। फईम पर पत्नी अमीर जहां के अलावा तीन छोटी-छोटी बेटियों की जिम्मेदारी थी। उसको नशे की लत थी जिसके चलते काफी समय से काशीपुर ओएसटी सेंटर से उसका इलाज चल रहा था।
वहीं, रविवार शाम किसी काम से गंगेबाबा रोड पर गया था। इसी दौरान मामूली सी बात पर पास में खड़ा एक युवक उससे भिड़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। हमलावरों ने उसके पेट और सिर पर घातक प्रहार किए थे, जो उसकी मौत की वजह बने। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। वहां मौजूद फईम के परिचित ठाकुरद्वारा निवासी बब्बू ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
आपको बता दें कि उसके सिर में गहरी चोट के कारण उसे खून की उल्टियां होने लगीं। सोमवार सुबह डॉक्टर ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया और उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।