जमीनी मामले को लेकर हरियाणा और स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद, दो युवकों पर लगी गोली, एक व्यक्ति की मौके पर मौत
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के विकासनगर बाढ़वाला के डुमेट में जमीनी मामले को लेकर हरियाणा और स्थानीय ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान हरियाणा निवासी लोगों ने दो लोगों फायर झोंक दिया। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए यूपी जिला अस्पताल विकास नगर में लाया गया है।
वहीं, घायल युवक धर्म सिंह को सीटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए रेफर किया गया है। स्थानीय व्यक्ति ही दो बदमाशों को लेकर आया था। आपको बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी स्कूटर पर फरार हो गए वहीं, एसएसपी अजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।